संसद कैसे चलेगी?
नमस्कार! भारतीय संसद में आपका स्वागत है,इसके तीन अंग है,लोकसभा+राज्सभा+राष्ट्रपति, जिनके ऊपर संसदीय प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने का दारोमदार है,दूसरी भाषा में “संसद लोगों की वह सर्वोत्कृष्ट संस्था है जिसके माध्यम से लोगो की प्रभुसत्ता को अभिव्यक्ति मिलती है| पहले संसद का काम केवल बनाना ही होता था पर आज यह राजनितिक और वित्तीय नियंत्रण,प्रशासन की निगरानी,जवाबदेही,हिसाबदेही,शिकायते,शिक्षित करना,मंत्रा देना,व् राष्ट्रिय एकता सुनिश्स्चित करना भी है,जो एक लोकतान्त्रिक देश को और मजबूती प्रदान करती है|
आज की बात यह है संसद के दोनों सदनों में हंगामा बहुत होता,संसद थप रहती है,सत्र धुल जाते है,कानून अटके रहते है,और सरकार कहती है की संसद न चलने का कारण विपक्ष का दिवालियापन है?,और मीडिया आपको बार-बार यह तर्क देता रहता है की आपकी मेहनत की कमाई से बसूला गया टैक्स युहीं खपता जा रहा है,अब मैं जनता हूँ की आप का खून खौल रहा होगा लेकिन सब्र कीजिये आज हम संसद न चलने के लिए जवाबदेही और हिसाबदेही की लिए जिम्मेवार व्यक्ति को टटोलने की कोशिस करेंगे, क्यूंकि सवाल केवल टैक्स भरने तक का नही है-
इसके लिए हमें …